भारत-नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई समन्वय बैठक
पूर्वी चंपारण,20 अप्रैल (हि.स.)। आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के झरौखर थाना में सुरक्षा को लेकर चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन कराने तथा भारत -नेपाल की खुली सीमा को देखते हुए संवेदनशील रास्तों पर कड़ी नजर रखने को लेकर दोनों देशों के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने की।
बैठक के दौरान दोनों देशों के सीमा पर शांति सुरक्षा एवं घुसपैठियों पर रोक लगाने,औरैया नेपाल चौकी के हरेन्द्र कुमार ठाकुर,मोतीपुर प्रहरी चौकी के प्रभारी दीपेंद्र कुमार शाह,बारा जिले के कचोरवा प्रहरी चौकी के इंचार्ज रूपम पंडित,बनकटवा अंचलाधिकारी अतुल कुमार बादल सहित अन्य सीमावर्ती पुलिस चौकी के जवान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।