दलितों पर बढ़ते अत्याचार व राज्य की बदहाली के खिलाफ न्याय यात्रा :दीपंकर भट्टाचार्य

WhatsApp Channel Join Now
दलितों पर बढ़ते अत्याचार व राज्य की बदहाली के खिलाफ न्याय यात्रा :दीपंकर भट्टाचार्य


नवादा, 15 अक्टूबर (हि.स.)। भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि बिहार में दलितों पर हो रहे अत्याचार सहित बिहार की बदहाली के खिलाफ बिहार बदलो न्याय यात्रा की शुरुआत 16 अक्टूबर से नवादा से पटना तक की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजिन की सरकार होने के बावजूद दलितों पर बढते अत्याचार व बिहार की बदहाली के खिलाफ न्याय यात्रा नवादा से पटना तक पदयात्रा करेगें। उन्होंने कहा कि सर्वे के नाम पर बिहार सरकार दलितों को उसके बासगीत भूमि से बेदखल करना चाहती है। सरकार पहले बसे हुए गरीबों को उसे जमीन की पर्चा मुहैया करा दे। उसके बाद सर्वे कराए।तभी गरीब बिहार में बस सकता है।

उन्होंने कहा कि माफियाओं तथा अपराधियों द्वारा गरीबों को उसके कब्जे की भूमि से बेदखल करना चाहते हैं। जिसमें सरकार सर्वे के माध्यम से सहयोग कर रही है ।।जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि बिहार के लिए आर्थिक पैकेज मिलनी चाहिए ।लेकिन केंद्र सरकार बिहार के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है ।बिहार प्रशासन तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण बनी हुई सड़के महीना के अंदर टूट रही है तथा करोड़ों की लागत से बने पुल ध्वस्त हो रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि आम जनता से बिहार की बदहाली के लिए उठ खड़ा होने का भी आह्वान किया जाएगा ।दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पूरे बिहार से पदयात्रा का आयोजन किया गया है। सभी वरिष्ठ साथी 26 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगे ।जहां एक भव्य समागम का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार तथा बिहार के विकास के लिए नई रणनीति बनाकर आंदोलन की भी रूपरेखा तय की जाएगी।

दलितों पर बढते अत्याचार , स्मार्ट मीटर पर रोक , गरीबों कब्जेवाली जमीन के सर्वे कर पर्चा देकर जमीन सर्वे करे सरकार , अन्यथा यह सर्वे गरीब विरोधी है ।इसे अविलंब रोक देना चाहिए । 200 युनिट बिजली फ्री देने जैसे मांगों को लेकर भाकपा माले द्वारा बदलो बिहार न्याय यात्रा पटना तक जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story