भारत बंद को लेकर भीम आर्मी के समर्थकों एनएच 27 बस स्टैंड के समीप जाम कर की नारे बाजी
किशनगंज,21अगस्त(हि.स.)। आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद का समर्थन बुधवार को विभिन्न संगठनों ने किया। समर्थन में भीम आर्मी, आरक्षण बचाओ आदिवासी विकास परिषद, खरवार आदिवासी एकता मंच, बहुजन समाज पार्टी समेत कई संगठनों के कार्यकर्ताओ ने एकजुटता दिखाई। विभिन्न संगठनों ने बस स्टैंड जे पास एनएच 27 मार्ग करीब आधे घण्टे तक जाम कर दिया।
आंदोलन कर रहे लोगों ने सड़क जाम करते हुए टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनो ओर गाड़ियों की कतार लग गई।सूचना मिलने पर एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने आंदोलन कर रहे लोगों को समझाया बुझाया। इसके बाद लोग शांत हुए। वही भीम आर्मी के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीपीओ को एक मांग पत्र भी सौंपा।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप रविदास ने बताया कि आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में देश भर में एक साथ विरोध प्रदर्शन किया गया है। वहीं एससी एसटी जिलाध्यक्ष बबल राव कुलकर्णी ने कहा कि हमारी मांगे जायज हैं। विभिन्न मांगों में जातिगत जनगणना करायी जाये, अनुसूचित जाति एवं जन जातियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों का आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा किया जाये, गैर सरकारी संस्थानों में भी आरक्षण व्यवस्था लागू की जाये आदि मांगे शामिल हैं। बंद के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी सतर्कता बरत रही थी। सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।