भाकपा माले का हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत कार्यकर्ता कंवेंशन संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
भाकपा माले का हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत कार्यकर्ता कंवेंशन संपन्न


नवादा, 03 सितम्बर (हि.स.)। भाकपा माले के द्वारा चलाए जा रहे हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत स्वामी सहजानंद सभागार में मंगलवार को कार्यकर्ता कंवेंशन संपन्न हुई ।

कंवेंशन शुरू करने के पुर्व भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य दिवंगत काॅ. प्रफुल पटेल की श्रद्धांजली के साथ शुरू हुई । कंवेंशन की अध्यक्षता प्रखंड प्रमोद यादव ने की।

कंवेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव काॅ. भोला राम ने कहा 95 लाख महागरीबों को 2 लाख रूपया सहायता राशि देने से भाग रही है ,साथ ही सभी गरीबों को 70 हजार का आय प्रमाण देने की गारंटी करें। इन सवालों को लेकर हमारी पार्टी धारा प्रवाह आंदोलन चलाते रहेगी ।जब तक सभी गरीबों को सहायता नही मिल जाती है।

खेग्रामस जिला सचिव काॅ. अजीत कुमार मेहता ने कहा गरीब एक- डेढ डि. जमीन में माल -मवेशी जैसा जिंदगी जीने को विवश है ,परंतु सरकार गरीबों को जमीन देने से भाग रही है।

कार्यक्रम को काॅ. अर्जुन पासवान , टुनटुन तांती , रामचंद्र दास , सुरेश महतो , रतन रविदास , समेत बङी संख्या में महिला पुरूष कार्यकर्ता शामिल हुए । हिमालय कार्यकर्ताओं ने गरीबों को हक दिलाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन का भी संकल्प दोहराया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story