भाई-बहन के बीच असीम प्रेम विश्वास का प्रतीक है रक्षा बंधन का त्योहार: तुषार सिंगला
किशनगंज,19अगस्त(हि.स.)। रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया मनाया गया। यह भाई-बहनों के बीच के आनन्दपूर्ण बंधन का उत्सव है।
छोटे-छोटे गहनों के साथ रंग-बिरंगे धागे रिश्ते की भावनाओं का प्रतीक है और भाई-बहनों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने वाला है यह पर्व। इस रक्षाबंधन पर गायत्री परिवार ट्रस्ट की बहनों ने जिलाधिकारी तुषार सिंगला को मिठाई खिलाकर एवं तिलक लगाकर उनकी कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनके प्रगति प्रसिद्धि दीर्घ जीवन एवं स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थना की।
डीएम ने स्नेहपूर्ण मुस्कान के साथ उनका स्वागत किया, इस दौरान बहनों के साथ राखी बांधकर बेहद खुश नजर आये। रक्षाबंधन के अवसर पर जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि भाई-बहन के बीच असीम प्रेम विश्वास का प्रतीक है रक्षा बंधन का त्योहार। उन्होंने गायत्री परिवार व सभी बहनों की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना किया। एवं सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दिया।
इस मौके पर उन्होंने सभी से बात चीत कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस त्यौहार की पवित्रता बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना है। मेरी कामना है भाई और बहन के आपसी विश्वास का यह पर्व हमारे समाज में महिलाओं के लिए सद्भाव और सम्मान को प्रोत्साहित करे। इस अवसर पर कुमारी तनुजा, श्वेता साहा, गुड़िया कुमारी, लवली साहा, रश्मि देवी, मधुलिका, आयुषी कुमारी, बॉबी, कृषिता कुमारी व रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा एवं गायत्री परिवार ट्रस्ट की बहनें मौजूद थी।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।