आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली कलश शोभायात्रा
अररिया 19 दिसम्बर (हि.स.)। फारबिसगंज के भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय के समीप तपेश्वर गुप्ता के गोला में होने वाले आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
शोभायात्रा जुलूस श्रीलक्ष्मी नारायण ठाकुरबाड़ी से निकलकर राजेंद्र चौक,सदर रोड,पोस्ट ऑफिस चौक,दीनदयाल चौक,छुआपट्टी होते हुए भागवत कथा ज्ञान स्थल पर जाकर समाप्त हुई। भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य पंडाल के साथ साथ जगह जगह तोरण द्वार लगाए गये है। आयोजन समिति के हेमू बोथड़ा एवं जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि भागवत कथा के लिए ऋषिकेश से कथावाचक बाल संत श्री हरिदास जी महाराज फारबिसगंज पहुंच चुके हैं। जो अपने प्रवचन से श्रद्धालुओं के बीच अमृत वर्षा करेंगे। वहीं 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रतिदिन प्रभात फेरी सुबह 7 बजे निकाली जाएगी।
भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में नृत्य प्रस्तुति एवं प्रार्थना प्रतिदिन होगा। इसके अलावा भजन एवं संकीर्तन प्रतिदिन अपराह्न 1 से 2 बजे तक, कथा एवं सत्संग प्रतिदिन 2 बजे से संध्या 6 बजे तक आयोजित होगा।
मंगलवार को निकली कलश शोभायात्रा जुलूस में मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,पार्षद उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव,आयोजक जयप्रकाश अग्रवाल, हेमंत कुमार बोथरा, संजय अग्रवाल, ललित अग्रवाल, प्रदीप कुमार जैन, वार्ड पार्षद मनोज सरदार, विभाष गुप्ता, संजय कुमार बाहेती, नवीन झुनझुनवाला, पंकज झुनझुनवाला, राजू झुनझुनवाला, नरेश बियानी, विक्रम अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, अनिल बोथरा, संजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।अररिया सहित विभिन्न जिला और नेपाल के श्रद्धालु भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ शिरकत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।