भूमि नापजोख के दौरान बवाल, सरकारी अमले पर जानलेवा हमला

WhatsApp Channel Join Now
भूमि नापजोख के दौरान बवाल, सरकारी अमले पर जानलेवा हमला


बेतिया, 03 जनवरी (हि.स.)। लौरिया के दुबौलिया गांव में भूमि विवाद से जुड़े एक मामले की नापजोख कराने पहुंची पुलिस व राजस्व विभाग की टीम पर उग्र भीड़ की ओर से किए गए हिंसक हमले की घटना सामने आई है। इस हमले में लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ समेत कुल पांच पुलिसकर्मी व अंचलकर्मी घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख प्रशासनिक दल को बिना मापी कार्य कराए ही लौटना पड़ा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

जानकारी के अनुसार यह मामला वाद संख्या 109/2025-26 से संबंधित है, जिसमें मनोज जैसवाल और वंशराज राम के बीच करीब दो एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। एलआरडीसी के निर्देश पर प्रशासन द्वारा भूमि की मापी कराए जाने के लिए अंचल कर्मियों की टीम जिला पुलिस व थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची थी। नापजोख की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही एक पक्ष के लोग अचानक उग्र हो गए और पुलिस तथा अंचल कर्मियों पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला किया और एक घर में आग भी लगा दी। इसी दौरान ड्रोन कैमरा संचालन में लगे कर्मी से उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया तथा मापी कार्य में इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हमले में थानाध्यक्ष और सीओ सहित कई पुलिसकर्मी व अंचल कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले 17 दिसंबर को भी इसी विवादित भूमि की मापी के दौरान विरोध और तनाव के चलते प्रशासनिक टीम को वापस लौटना पड़ा था। लगातार दूसरी बार हुई इस घटना ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ भूमि की मापी कराई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Share this story