मुख्यमंत्री ने शिक्षक नेता ब्रजनंदन शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया
पटना, 04 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व सांसद अरूण कुमार के पिता एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि ब्रजनंदन शर्मा ने बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष के रूप में लगातार शिक्षकों के हित में काम किया है। वे शिक्षकों के बीच काफी लोकप्रिय थे और शिक्षकों के सर्वमान्य नेता थे। उनके निधन से शैक्षणिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

