बेतिया रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर सुविधाओं का होगा जल्द निर्माण - महा प्रबंधक
बेतिया, 11 दिसंबर (हि.स)। रेलवे स्टेशन बेतिया पर यात्री सुविधाओं का शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा। इसके लिए करवाई चल रही है। सोमवार को बेतिया रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान जीएम रेल हाजीपुर अनिल कुमार खंडेवाल ने कहा कि बेतिया रेलवे स्टेशन पर हर यात्री सुविधाओं को बहाल किया जाएगा।आने वाले समय में स्टेशन का लुक पूरी तरह बदल जायेगा।
उन्होंने पैनल, प्रतीक्षालय, भोजनालय आदि का गहन जांच किया।कैंटीन में अधिक दर पर जनता भोजन बचने पर आक्रोश व्याप्त करते हुए कड़ी करवाई करने की बात कही।जनता भोजन का दर 15 रुपये निर्धारित है।जबकि संचालक द्वारा 20 रुपये में बेचा जा रहा था।उन्होंने उपस्थित अधिकारियों का भी क्लास लिया।पैनल में ऑन ड्यूटी एएसएम संजय कुमार से परिचालन संबंधित जानकारी ली।इस अवसर पर सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, डीओएम डॉ नीलेश कुमार, सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत, आदि भी उपस्थित थे।उसके बाद जीएम नरकटियागंज के लिए रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।