बेतिया में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार
बेतिया, 08 अक्टूबर (हि.स.)। बेतिया पुलिस ने गश्ती के दौरान शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आगे बताया कि मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा के शिव कुमार यादव को 110 पीस विदेशी शराब के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि गश्ती दल को सूचना मिली कि धंधेबाज द्वारा भारी मात्रा मे शराब जगदीशपुर की रास्ते मझौलिया ले जाई जा रही है।जिसके आधार पर बहुअरवा के नज़दीक तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने पुलिस गश्ती वाहन को देख तेज भागने का प्रयास करने लगा।जिसे पीछा करते हुए बहुअरवा पुल के समीप से पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान बाइक पर लदे 110 पीस जिसका वजन करीब 20 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।थाना लाकर पूछताछ के बाद धंधेबाज शिवकुमार यादव को न्यायिक हिरासत मे आज जेल भेज दिया गया है।वहीं उसके निशानदेही पर इस धंधा मे संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी की जा रही है।पुलिस शराब के खिलाफ एक विशेष टीम गठित कर अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।