बेतिया मे यौन शोषण करने के मामले मे देवर पर केस दर्ज
बेतिया, 19 नवंबर (हि.स.)। जिले में नौतन थाना के पूर्वी नौतन पंचायत के बलुआ गांव में शादी का झांसा देकर विधवा भाभी के साथ देवर के द्वारा यौन शोषण करने का मामला प्रकाश आया है ।
इस बावत पीडिता ने थाने में आवेदन देकर आवेदन में पुलिस को बताया है कि उनकी शादी सात वर्ष पुर्व बलूआ के स्व धनिलाल भारती से हुई थी। सांप कटाने के वजह से उनके पति की मृत्यु हो गई। उसके बाद देवर चंदन भारती ने शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिये,तथा यौन शोषण करते रहे।करीब तीन साल पूर्व उनके देवर चंदन भारती का रेलवे में नौकरी हो गई तो अब शादी करने से इंकार कर रहे है।और दहेज लेकर दूसरी जगह शादी कर लिये है और जमीन में हिस्सा भी नही दे रहे है। अब इनके परिजन मारपीट कर प्रताड़ित करते है।
थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि पीडिता के आवेदन पर कांड दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

