स्कार्पियो एवं बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत, दो की हालत गंभीर
बेतिया, 27 अक्टूबर (हि.स)। बेतिया मोतिहारी रोड़ के मछली लोक के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो एवं बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक चालक इम्तियाज आलम की घटनास्थल पर मौत हो गयी तथा दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों में एक हदरस अंसारी को गंभीर हालत की वजह से जीएमसीएच बेतिया के चिकित्सकों ने पटना रेफर किया। घायल हदरस अंसारी जवकटिया चौबे टोला का निवासी है। बाइक सवार एक अन्य युवक सलीम अंसारी रामनगर बनकट का निवासी हैं।जिसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है। घटना सुबह की बतायी गयी है।
बताते चले कि स्कार्पियो बेतिया शहर की ओर आ रही थी और बाइक चालक अपने घर जवकटिया अपने दो साथियों के साथ लौट रहा था । तभी मछली लोक के निकट आमने सामने टक्कर हो गयी। घटना स्थल पर ही बाइक चालक इम्तियाज की मौत हो गई और उसपर सवार दो अन्य युवक बुरी तरह घायल हुए। जिसमे बीच मे बैठे बाइक सवार की हालत गंभीर है। मृत बाइक चालक जवकटिया पंचायत केगछुली टोला का बताया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा ।पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमानुल हक़
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।