बेतिया में पति ने की अपनी पत्नी की हत्या , कोहराम मचा

बेतिया में पति ने की अपनी पत्नी की हत्या , कोहराम मचा
WhatsApp Channel Join Now
बेतिया में पति ने की अपनी पत्नी की हत्या , कोहराम मचा




बेतिया, 02 जून (हि.स)। बेतिया पुलिस जिला के चनपटिया थाना स्थित पिपरा गांव में पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी है।

घटना रविवार दोपहर की है। पुलिस ने हत्यारे पति राजू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त खिड़की का चौखट बरामद हुआ है। पत्नी गुड़िया देवी की हत्या के बाद राजू ठाकुर ने खुद को घर में कैद कर लिया था। उस वक्त उसका नाबालिग पुत्र विशाल कुमार घर में ही सोया था। जबकि उसके अन्य तीन बेटे आदित्य कुमार, सचिन कुमार, झुनझुन कुमार तथा पिता शंभू ठाकुर घर में मौजूद नहीं थे।

घटना की सूचना मिलने पर चनपटिया थाना के एएसआई मिथलेश सिंह पिपरा गांव पहुंचे। घटना की भयावहता को देखते हुए उन्होंने चनपटिया थानाध्यक्ष को स्थिति से अवगत कराया। पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और वहां छिपे राजू ठाकुर को गिरफ्त में ले लिया। अंदर मौजूद विशाल सुरक्षित हालत में पाया गया। हालांकि वह अपनी मां की हालात को देखकर गहरे सदमे में था। उसने डरते-डरते पुलिस को बताया कि उसके पिता ने मां को मार डाला है।

इस बीच राजू ठाकुर के दरवाज़े पर उसके बेटे एवं ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। तीनों बेटे घटना को जानकर अवाक रह गए। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं है। पिता के द्वारा मां की हत्या किए जाने से वे स्तब्ध थे। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि राजू ने घर के अंदर बरामदे में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की है।

हत्या में प्रयुक्त खून से सने खिड़की का चौखट बरामद कर लिया गया है। थानाध्यक्ष के अनुसार मृतका के सिर में गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story