जिला जज ने बेतिया में प्रचार रथ को किया रवाना

जिला जज ने बेतिया में प्रचार रथ को किया रवाना
WhatsApp Channel Join Now
जिला जज ने बेतिया में प्रचार रथ को किया रवाना


बेतिया , 06 दिसम्बर (हि.स)। नेशनल लोक अदालत की सफलता के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चंपारण द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथ प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर बुधवार को रवाना किया गया ।

इस मौके पर जिला जज त्रिलोकी दुबे ने बताया कि यह प्रचार रथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में जाकर लोगों को इस नेशनल लोक अदालत के प्रति जागरूक करेगा। ताकि आम जनमानस नेशनल लोक अदालत के प्रति जागरूक हो तथा अधिक से अधिक वाद का निष्पादन किया जा सके।

अधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के सुलह के लिए अधिक से अधिक पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया गया है तथा पक्षकारों के साथ सभी न्यायिक पदाधिकारी गण प्रतिदिन प्रीसिटिंग कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक वादों को सुलह किया जा सके। इसके लिए व्यवहार न्यायालय बेतिया में कुल 23 बेंच का गठन किया गया है तथा व्यवहार न्यायालय बगहा में कुल 10 बेंच का गठन किया गया है। इस अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारी गण समेत जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक /गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story