बिहार के बेतिया में जाली नोट बरामद, एक को भेजा जेल
बेतिया, 04 अक्टूबर (हि.स.)। नोटबंदी के पहले जाली नोट के कारोबार में सुर्खियों में रहें नौतन ब्लॉक में फिर से जाली नोट का धंधा पनपने लगा है। पुलिस ने साढ़े पांच हजार जाली नोट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार तस्कर विशंभरपुर गांव के मुनीलाल कुमार बताया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली नोट के धंधेबाज कोगिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर के पास से पांच पांच सौ के जाली नोट बरामद किया गया। पुलिस ने तस्कर से गहन पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया है। इस कारोबार में संलिप्त करोबारियो की तलाश में पुलिस जुट गयीं हैं और छान बीन जरी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।