पश्चिमी चंपारण में कांग्रेस प्रत्याशी समर्थन में बैठक संपन्न

पश्चिमी चंपारण में कांग्रेस प्रत्याशी समर्थन में बैठक संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
पश्चिमी चंपारण में कांग्रेस प्रत्याशी समर्थन में बैठक संपन्न




बेत्तिया, 24 अप्रैल (हि.स)। इंडिया तथा महागठबंधन समर्थित कांग्रेस पार्टी के पश्चिमी चंपारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी के समर्थन में बेतिया तिलक मैदान कांग्रेस कार्यालय में महागठबंधन के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष भारत भूषण दुबे ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि यह लोकसभा चुनाव साधारण चुनाव नहीं है ।आज हमारा संविधान खतरे में है ।लोकतंत्र खतरे में है । हमारे संविधान की काया धर्मनिरपेक्षता खतरे में है, क्योंकि नरेन्द्र मोदी स्वयं सभा में बोल रहे हैं कि 400 पार सीट मिल जाने का मतलब संविधान में बदलाव कर एकात्मकवाद के आधार पर सरकार चलाना है । यानी कि फासीवादी व्यवस्था को देश में लागू करना है, जबकि देश के लोगों के सामने महंगाई, भुखमरी, बेरोजगारी का संकट खड़ा है । इसलिए देश के तमाम लोकतंत्र पसंद, संविधान समझ लोगों को एक जुट होकर इंडिया तथा महागठबंधन के उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी के हाथ छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाना है । इसके लिए प्रखंड स्तर ,पंचायत स्तर तथा बूथ स्तरीय कमेटियों का गठन कर चुनाव की पूरी तैयारी करने की जरूरत है । पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में लोग बदलाव चाह रहे है ।

बैठक को पश्चिम चम्पारण के आईएनडीआई प्रत्याशी कांग्रेस के पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, रंजित पटेल,माकपा के पश्चिमी चंपारण जिला कमेटी के सचिव चांदसी प्रसाद यादव ,भाकपा के जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रांति , राजद के विधान परिषद सदस्य सौरभ कुमार, कांग्रेस के विनय कुमार शाही , भारत जोड़ो अभियान के रामेश्वर प्रसाद, आलमगीर हुसैन भाकपा माले के फरहान सहित अनेक लोगों ने बैठक में अपने सुझाव दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story