बेतिया में हार्ट अटैक से एस आई की मौत
बेतिया, 20 दिसंबर (हि.स)। बेतिया पुलिस जिला के कुमारबाग ओपी में तैनात दारोगा प्रमोद कुमार मांझी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। ारोगा की मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक है। विभाग ने श्रद्धांजलि देने के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।
मूल रूप से छपरा के जलालपुर थानान्तर्गत भंदरिया निवासी प्रमोद कुमार मांझी वर्ष-2022 में कुमारबाग ओपी में एएसआई के पद पर तैनात हुए। दो माह पहले उनको दारोगा के पद पर पदोन्नत किया गया था। मंगलवार को ड्यूटी के बाद रात करीब दस बजे वह अपने कमरे में सोने चले गए। बुधवार की सुबह देर तक जब उनका कमरा बंद दिखा तो साथी पुलिसकर्मियों ने उनके कमरे को खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद उनकी आवाज नहीं आई तो इसकी जानकारी ओपी प्रभारी अनुज कुमार पाण्डेय को दी गई। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो वह कमरे में जमीन पर गिरे हुए थे और उनकी मौत हो गई थी।
पुलिस के अनुसार वे पूर्व से लिवर व हृदय रोग से भी ग्रसित थे। ओपी प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दारोगा का शव पुलिस लाइन लाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।