बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई


बेतिया, 15 दिसंबर (हि.स)। पश्चिम चंपारण जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तीव्र गति से कराते हुए ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। योजनाओं के क्रियान्वयन में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाय। सड़क, पुल-पुलिया, भवन आदि का निर्माण प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, गड़बड़ी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सरकारी कार्यालयों को सुदृढ़ किया जाय। कार्यालयों में साफ-सफाई, रंग-रोगन सहित अन्य व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित किया जाय। सामग्रियों को यत्र-तत्र नहीं रखकर अच्छे तरीके से सुरक्षित रखा जाय। कार्यालय में विभिन्न कार्यों से आने वाले आमजनों की बातों को गंभीरता से सुने और नियमानुकूल समाधान करने की दिशा में कारगर कार्रवाई करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि जन शिकायतों का ससमय समाधान कराना अत्यंत जरूरी है। कार्यालयों को प्राप्त जन शिकायतों को ससमय निष्पादित कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि राज्यस्तर, जिलास्तर सहित अन्य वरीय अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त मामलों को प्राथमिकता के साथ निष्पादित कराना सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। सक्षम पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही मुख्यालय छोड़ेंगे। बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के।विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story