बेतिया में बाइक सवार दो अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली, रेफर

बेतिया में बाइक सवार दो अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली, रेफर
WhatsApp Channel Join Now
बेतिया में बाइक सवार दो अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली, रेफर


बेतिया,19 फरवरी (हि.स)। बाइक सवार अपराधियों के गोली से घायल बेतिया के आईटीआई निवासी भाजपा के जिला कार्य समिति सदस्य सह ठेकेदार नागेंद्र प्रसाद को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। पटना के पीएमसीएच में उनका इलाज हो रहा है। इलाज कराने के लिए नागेंद्र प्रसाद के साथ पटना गए उनके भाई हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गोली अभी उनके बाये हाथ के कलाई में फंसी हुई है। स्वजन प्राइवेट अस्पताल में चिकित्सा करने पर विचार विमर्श कर रहे हैं।

बेतिया मुफस्सिल पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस संबंध में पुलिस को अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से खोखा बरामद हुआ है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की कोशिश की गई है।

घायल भाजपा नेता की मां राजपति देवी ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे नागेंद्र प्रसाद एक समारोह से नेवता कर घर लौटे। आईटीआई कोइरीटोला स्थित घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित गैरेज में चारपहिया गाड़ी पार्क कर मोबाइल फोन पर बात करते हुए पैदल घर आ रहे थे। इसी दौरान बाइक से दो बदमाश आए और उन्हें निशाना बनाकर फायरिंग कर दिया। घटना को अंजाम देकर दोनों नहर किनारे के रास्ते होते हुए बरवत की तरफ फरार हो गए। घटना के बाद नागेंद्र प्रसाद भाग कर अपने पड़ोसी के घर पहुंचे। आसपास के लोगों के सहयोग से पुलिस को सूचना दे उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमानुल हक़

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story