बेतिया के राज देवढ़ी में किसान सम्मेलन
बेतिया, 13 मई (हि.स)। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में पश्चिम चम्पारण जिला स्तरीय किसान सम्मेलन बेतिया राज देवढ़ी स्थित टांगा पड़ाव में आयोजित किया जाएगा।यह किसान सम्मेलन 11 बजे दिन प्रारम्भ होगा।जिसमें आधे दर्जन किसान संगठनों के किसान कार्यकर्ता शामिल होगें।
इसकी जानकारी देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के पश्चिम चम्पारण जिला संयोजक प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि आज देश के किसान घाटे की खेती कर रहे हैं।कर्ज से दबे हुए किसान आत्महत्या करने पर विवश हैं।मोदी सरकार के शासन काल में सवा लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं।
मोदी सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। 2275 रुपए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया,जो बिचौलियों द्वारा घर बैठे किसानों को मिल रहा है।जबकि केरल की वामपंथी सरकार गेहूं पर एम एस पी 2800 रुपए दे रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के एजेंडे में आज भी किसानों से जमीन छीन कर कारपोरेट को दे देना शामिल है।सिर्फ झूठा आश्वासन किसानों या देश की जनता को दे रही है।2019 के लोक सभा चुनाव के समय मोदी ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आमदनी दुगुनी कर देंगे।वह भी झूठा साबित हुआ। अब देश का संविधान कारपोरेट पक्षीय बनाना चाहती है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।