शराब पीने एवं कारोबार करने वालों के विरुद्ध बेतिया में छापेमारी अभियान जारी रखें : डीएम

शराब पीने एवं कारोबार करने वालों के विरुद्ध बेतिया में छापेमारी अभियान जारी रखें : डीएम
WhatsApp Channel Join Now
शराब पीने एवं कारोबार करने वालों के विरुद्ध बेतिया में छापेमारी अभियान जारी रखें : डीएम


बेतिया, 08 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सोमवार को कहा कि मद्य निषेध कानून का जिले में प्रभावी अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय। शराब पीने एवं शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाया जाय।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर औचक छापेमारी कर गिरफ्तारी एवं जब्ती सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि उत्पाद अधीक्षक सूचना तंत्र को विकसित करें तथा सूचना संग्रह करें। प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित गति से कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में इंट्रीगेटेड चेकपोस्ट की स्थापना के लिए अग्रतर कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी कार्यों का निष्पादन स-समय कराने हेतु संबंधित अधिकारी सार्थक प्रयास करेंगे। भूमि विवाद को लेकर सजग एवं सतर्क रहकर नियमानुसार त्वरित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से थानास्तर, अनुमंडल स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जाय। थानास्तर पर आयोजित होने वाले शनिवारीय जनता दरबार में राजस्व अधिकारी एवं थानाध्यक्ष अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर मामलों को सुनेंगे तथा नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story