बेतिया मे सरकार की भूमिका एवं समुदाय पर परिचर्चा गोष्ठी संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
बेतिया मे सरकार की भूमिका एवं समुदाय पर परिचर्चा गोष्ठी संपन्न


बेतिया, 28 अक्टूबर (हि.स.)।फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी बानुछापर, बेतिया द्वारा संचालित डब्लूएनसीबी परियोजना अंतर्गत बीसीबीएफ परियोजना के तहत बालश्रम एवं बालविवाह उन्मूलन में समुदाय एवं सरकार की भूमिका एवं समुदाय पर किये गए अनुसंधान प्रतिवेदन विषयक परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन 11 बजे फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी बानुछापर, बेतिया के सभागार में किया गया।

कार्यक्रम की शुभारम्भ संस्था निदेशिका सिस्टर सरोज लकड़ा के स्वागत सम्बोधन के साथ शुरू किया गया। परियोजना समन्वयक मो कलाम अंसारी जी द्वारा मुशहर समुदाय पर किये गए अनुसंधान प्रतिवेदन को पॉवर प्वाइंट से दिखाया गया। 211 मुशहर परिवार पर अनुसंधान किया गया। मुशहर समुदाय के पिछड़ेपन के कारण गरीबी, अभिभावक अपने बच्चों के प्रति जवाब देह नहीं है बहुत दिनों से मुशहर समुदाय पर सरकार एवं गैर सरकारी संगठन (संस्था )कार्य करते आ रही है लेकिन अभी तक कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा है। मुशहर समुदाय को सशक्त करना है तो उनको स्वरोजगार से जोड़ना होगा, सरकारी योजना का लाभ दिलवाना होगा बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने पर ही मुशहर समुदाय में परिवर्तन आएगा।जिसके लिए सरकार, संस्था एवं समुदाय को मिलकर काम करना होगा तभी बच्चे स्कूल से जुड़ेंगे। हयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story