बेतिया में मोटरसाइकिल सवार की माैत

WhatsApp Channel Join Now
बेतिया में मोटरसाइकिल सवार की माैत


बेतिया, 24 अगस्त (हि.स.)। बेतिया मुफस्सिल थाना इलाका के हवाई अड्डा के नज़दीक शनिवार को बालू लदे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक छोटा बरवत निवासी रुपेश कुमार है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। रूपेश कुमार चेक पोस्ट पर होटल चलता था।

मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि उसके बहनोई रुपेश कुमार को ट्रक ने कुचल दिया। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचा शव काे पोस्टमार्टम करा कर परिजनो को सौंप दिया गया है। जैसे ही मृतक का शव गांव में पहुंचा लोग आक्रोशित हो गए। लाश को हवाई अड्डा के नज़दीक सड़क पर रखकर मेन रोड को जाम कर दिया और आगजनी भी की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story