जिले के उदाकिशनगंज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का उद्घाटन
सहरसा/मधेपुरा,01 दिसंबर (हि.स.)।महिला एवं बाल विकास निगम के आह्वान पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कस्तूरबा विद्यालय उदाकिशनगंज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसका उद्घाटन सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ हरिनाथ राम, वार्डेन प्रतिमा कुमारी, एलएस पुष्पा कुमारी, आभा कुमारी, सोनी कुमारी, नूतन कुमारी, नुसरत परवीन, सरोज कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सांस्कृतिक सह शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की गई।विद्यालय के अंतर्गत बाल विवाह दहेज प्रथा नशाखोरी आदि समसामयिक ज्वलंत विषयों वाद विवाद निबंध लेखन,पेंटिग, लोकगीत आदि गतिविधियों आयोजित की गई। भ्रूणहत्या पर रोक लगाने और महामारी के बारे में सीडीपीओ ने बच्चों को जानकारी दी।
एलएस पुष्पा कुमारी ने बताया कि बेटी को हर परिस्थितियों में आगे बढाना है।इसके लिए सरकार ने बेटी की पढ़ाई के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया।अंत में सीडीपीओ हरिनाथ राम, एलएस पुष्पा कुमारी, वार्डेन प्रतिमा कुमारी के द्वारा बच्चों के साथ कसम खाया गया कि हम निष्ठापूर्वक, ईमानदारी के साथ जीवन में आगे बढ़ते रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।