कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम
सहरसा/मधेपुरा,30 नवंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा मधेपुरा अनुमंडल के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को स्वच्छता माहवारी, शिक्षा का महत्व, खेल का महत्व, निबंध प्रतियोगिता, कहानी लेखन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नई चेतना अभियान-पहल बदलाव की ओर कार्यक्रम के तहत उपस्थित पदाधिकारी, शिक्षिका, कर्मियों एवं छात्राओं ने हिंसा के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने,मूक दर्शक बनकर नही रहने, सहायता मांगने एवं सहायता देने में पीछे नही हटने, सबके साथ समान व्यवहार करने और इसकी शुरुआत अपने घर से करने की शपथ ली गई।
कार्यक्रम को संबोधित कर केंद्र प्रशासक श्रीमती कुमारी शालिनी ने कहा कि महिलाओं एवं छात्राओं से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए समाहरणालय परिसर मधेपुरा में संचालित वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फ़ॉर एम्पावरमेंट ओर वीमेन कार्यालय से संपर्क कर सहायता ले सकते हैं।कार्यक्रम में लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार बाल विकास परियोजना कार्यालय, मधेपुरा की महिला पर्यवेक्षिका निशा राज,शिक्षिका ऋतुराज, दीक्षा यादव, छात्रा प्रीतम कुमारी, प्रीति कुमारी, नेहा शबनम, चांदनी खुशबू,अभिलाषा,अनु, सीमा, जूली, शिवानी, अंशु अभिलाषा आदि छात्राएं मौजूद थी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।