गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही सामाजिक बदलाव का सबसे बड़ा कारक : विवेक ठाकुर
नवादा, 25 दिसंबर (हि.स.)।नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के शाहपुर स्थित बीपीएम इंटरनेशनल स्कूल उस समय उत्साह और गौरव के माहौल में डूब गया, जब नवादा के सांसद विवेक ठाकुर और रजौली विधानसभा के विधायक विमल राजवंशी एक साथ विद्यालय परिसर पहुंचे।
गुरुवार को विद्यालय पहुंचते ही बीपीएम परिवार की ओर से दोनों जनप्रतिनिधियों का आत्मीय स्वागत किया गया। शिक्षा में बदलाव सेमिनार का आयोजन स्कूल के निदेशक सूर्य देव कुमार मंडल ने किया था इसे संबोधित करते हुए सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही समाज बदलाव का सबसे बड़ा कारक बन सकता है जिसके लिए बीपीएम इंटरनेशनल स्कूल बेहतर प्रयास कर रहा है।
उन्होंने बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए निदेशक सूर्यदेव मंडल की तारीफ करते हुए कहा कि इनसे स्कूल संचालकों को नसीहत लेनी चाहिए। शिक्षिकाओं, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने फूलों के गुलदस्ते भेंट कर सम्मान प्रकट किया, जिससे पूरा परिसर अनुशासन, संस्कार और सकारात्मक ऊर्जा से भर उठा।
विद्यालय के प्राचार्य सूर्यदेव कुमार मंडल ने सांसद एवं विधायक को अंगवस्त्र और बुके भेंट कर औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद विवेक ठाकुर ने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासित वातावरण और आधुनिक शैक्षणिक दृष्टिकोण की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बीपीएम इंटरनेशनल स्कूल न सिर्फ शिक्षा का केंद्र है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव भी रख रहा है। यहां बच्चों को नैतिक मूल्यों, तकनीकी ज्ञान और व्यवहारिक शिक्षा के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान सांसद विवेक ठाकुर ने कई गणमान्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, वहीं विद्यालय के बच्चों से संवाद कर उनकी प्रतिभा, आत्मविश्वास और शैक्षणिक समझ की सराहना की। बच्चों के साथ उनकी सहज बातचीत ने सभी का मन जीत लिया। सांसद ने विद्यालय को दर्जनों कंप्यूटर एवं अन्य शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया, जिससे डिजिटल शिक्षा को और मजबूती मिलेगी।
विधायक विमल राजवंशी ने भी विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आधुनिक और अनुशासित शैक्षणिक संस्थान क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा से जोड़ने की अपील की।
मौके पर खटांगी पंचायत के वर्तमान मुखिया रामबालक सिंह, भूतपूर्व मुखिया रामलखन यादव, साधु यादव, संजय यादव, सिरदला के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. केपी यादव, रंजन यादव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि बीपीएम इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक मॉडल बनकर उभर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

