प्रधानमंत्री रोजगार योजना के 47 लाभार्थियों को मिला ऋण स्वीकृति पत्र

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के 47 लाभार्थियों को मिला ऋण स्वीकृति पत्र


बेगूसराय, 26 सितम्बर (हि.स.)। जिला उद्योग केन्द्र के सभागार में आज उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं भुगतान पत्र का वितरण के लिए शिविर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय बिहार के उप उद्योग निदेशक विनय कुमार मल्लिक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक निशांत कुमार ने ऋण वितरण शिविर के उद्देश्यों तथा लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

वहीं, मुख्य अतिथि उद्योग विभाग के उप निदेशक विनय कुमार मल्लिक ने योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लाभुकों द्वारा पूछे गए समस्याओं के निराकरण के संबंध में भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान आत्मनिर्भरता के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रही योजना एवं बैंकिंग सब्सिडी आदि के संबंध में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों से लाभान्वित होने की अपील की।

शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। जिसमें यूको बैंक द्वारा पांच, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक, सेंट्रल बैंक द्वारा एक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा दस, बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा एक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दो तथा केनरा बैंक द्वारा पांच ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

इसी तरह प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत जिले के विभिन्न बैंको के द्वारा कुल 22 ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण लाभार्थियों के बीच किया गया। जिसमें यूको बैंक द्वारा छह, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा एक-एक ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

जबकि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा सात एवं केनरा बैंक द्वारा तीन ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक मोती कुमार, एसबीआई के अंचल प्रबंधक नवीन कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के परियोजना प्रबंधक ज्ञानेश्वरी किरण के साथ विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Share this story