बेलवा स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों ने किया बवाल

WhatsApp Channel Join Now
बेलवा स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों ने किया बवाल


किशनगंज,05सितंबर(हि.स.)। जिले के बेलवा स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दवाई न देने का मामला प्रकाश में आया है। जहां गुरुवार को मरीजों ने कहा कि आए दिन स्वास्थ्य केंद्र के खिलाफ शिकायत होने के बावजूद बेलवा स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था में कोई सुधार नही आ रहा हैं।

मरीजों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में दवा उपलब्ध रहने के बावजूद भी मरीजों को नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर मरीजों ने बवाल किया। मरीज का कहना है कि बेलवा स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी तमसिल अहमद अंसारी के कार्यकाल में लगातार अनियमितता हो रही है।

बेलवा के जनप्रतिनिधियों द्वारा बेलवा प्रभारी तमसिल अहमद अंसारी के खिलाफ उच्च अधिकारियों से पूर्व में लिखित शिकायत कर चुके है। जिसके बाद भी स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story