बेहतर कार्य को लेकर एसपी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों व 7 कांस्टेबल को किया पुरस्कृत

WhatsApp Channel Join Now
बेहतर कार्य को लेकर एसपी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों व 7 कांस्टेबल को किया पुरस्कृत


किशनगंज,07सितंबर(हि.स.)। बेहतर कार्य को लेकर एसपी ने जिले के 19 पुलिस पदाधिकारियों व 7 कांस्टेबल को प्रस्सति पत्र देकर पुरस्कृत किया है। ये सभी जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित हैं।

प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, किशनगंज सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा, इंस्पेक्टर प्रद्युम्न सिंह, इंस्पेक्टर नेसार अहमद, इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन, प्रभारी मद्यनिषेध, आरटीआई शाखा अचला शर्मा, पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष आनन्द कुमार, जियापोखर थानाध्यक्ष विकास कुमार, महिला थानाध्यक्ष विनिता कुमारी, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, (परिचारी) उपस्कर शाखा, ऋषिमुनि, परिचारी संजीत कुमार, अवर निरीक्षक अंकित सिंह, राजू कुमार, अवर निरीक्षक राजकिशोर, सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, आशु लिपिक सहायक अवर निरीक्षक कनिष्क शर्मा, तकनीकी सेल के इरफान हुसैन, मनीष कुमार तकनीकी शाखा, संजय ठाकुर, कांस्टेबल राजेश कुमार, बबलू कुमार, सिविल पैंथर कृष्ण पासवान व सिविल पैंथर अमित कुमार को पुरस्कृत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story