49वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में बेगूसराय विजेता व पटना उपविजेता

49वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में बेगूसराय विजेता व पटना उपविजेता
WhatsApp Channel Join Now
49वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में बेगूसराय विजेता व पटना उपविजेता


सहरसा,15 जनवरी (हि.स.)। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वाधान में जिला कबड्डी संघ के द्वारा तीन दिवसीय 49 वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता एमएलटी कॉलेज में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन सोमवार को फाइनल खेल पटना और बेगूसराय के बीच प्रारंभ किया गया,जिसमे पटना ने 31 प्वाइंट और बेगुसराय 38 प्वाइंट बनया।बेगुसराय ने 7 प्वाइंट से मैच को जीत लिया और पटना 7 प्वाइंट से हारकर उपविजेता रही।

आज के मुख्य अतिथि विधायक डॉ आलोक रंजन,विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह, महापौर बैन प्रिया,बिहार राज कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, कबड्डी संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह जिशु,कार्यकारी अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष कुमार अमर ज्योति, डायरेक्टर एकलव्या डॉक्टर अजय सिंह,अखिलेश कुमार सिंह टुड्डू उपाध्यक्ष, आशीष रंजन सिंह स्थानीय निगम पार्षद सह कबड्डी संघ उपाध्यक्ष , बिहार कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष जय शंकर चौधरी पप्पू,अभिनव कुमार,राजा मिश्रा,सुनील कुमार झा,शशि भूषण,बिहार इलेवन 11 क्रिकेट के सचिव प्रमोद कुमार झा,शांति मिशन अकादमी प्राचार्य ललित कुमार वर्मा,अजय झा, नंदन कुमार प्रगति क्लासेस, अभिजीत सिंह,नन्हे सिंह शशांक सुमन विक्की आदि का सहयोग रहा।

शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार,राजकिशोर गुप्ता, जितेंद्र, मृत्युंजय कुमार,बुलबुल कुमारी, नीतीश कुमार, महेश कुमार कुंदन कुमार, खुर्शीद अंसारी,अरविंद शर्मा,अंशु कुमारी, सोनू,विनीत ऋषभ, शिवम वर्मा,राज सिंह ,पूजा,रेशू , प्रो कबड्डी रेफरी राणा रंजीत सिंह,अरुण कुमार,राजेश एवं अन्य सहयोगी ने साथ दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story