बेगूसराय : अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिए डेढ़ लाख
बेगूसराय, 27 अक्टूबर (हि.स.)। बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े मंसूरचक थाना क्षेत्र में कस्टोली गांव के समीप मालती-पिपरा मुख्य सड़क पर भारत फाइनेंसियल इंकलुजन लिमिटेड के फिल्ड ऑफिसर खगड़िया निवासी संजय कुमार से हथियार के बल पर एक लाख 52 हजार 770 रुपये लूट लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लूट का विरोध करने पर अपराधी दो राउंड हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक लालबाबू सिंह ने बताया कि फिल्ड ऑफिसर संजय कुमार समूह से ऋण वसूली के लिए आगापुर एवं नयाटोल सहित अन्य गांव के लिए निकले थे। वापसी में कस्टोली गांव स्थित पंचायत भवन के समीप अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ठोकर मार कर गिरा दिया तथा बैग लूट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।