दो सगे भाइयों के बीच हिंसक झड़प, बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Channel Join Now
दो सगे भाइयों के बीच हिंसक झड़प, बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल


भागलपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के काजवलीचक इलाके में सोमवार को दो सगे भाइयों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई है। जिनका इलाज फिलहाल मायागंज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि संतोष कुमार खलीफाबाग चौक स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करते हैं।

बताया जा रहा है कि वह सुबह काम पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे, इसी दौरान उनके छोटे भाई सावन कुमार ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब संतोष कुमार ने इसका विरोध किया तो बात बढ़ गई और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि सावन कुमार ने नुकीली चीज से अपने बड़े भाई पर हमला कर दिया, जिससे संतोष कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर घायल को तुरंत मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सावन कुमार नशा करता है, जबकि परिवार वालों ने इस आरोप से इनकार किया है।

परिजन का कहना है कि सावन कुमार पिछले चार वर्षों से मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज भी चल रहा है। इसी मानसिक बीमारी के कारण यह घटना घटी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story