बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक ट्रेन परिचालन एक जून से

बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक ट्रेन परिचालन एक जून से






नेपाल के प्रधानमंत्री के भारत दौरे पर मिलेगा सौगात

अररिया 26 मई(हि.स.)। बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक कार्गो ट्रेन का परिचालन के इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है।रेल मंत्रालय सहित भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने बकायदा पत्र जारी कर एक जून को बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक उद्घाटन की तिथि तय कर दी है और इसके लिए तैयारी करने का निर्देश अधिकारियों को दी गई है।

अगले सप्ताह नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल के भारत दौरे के क्रम में उद्घाटन होने की बात पत्र में कही गई है।भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से भी नेपाल के काठमांडू स्थित दूतावास को इसको लेकर आवश्यक तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया है।भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के उत्तरी प्रभाग के अंडर सेक्रेटरी ईसीओ गोकुल वी के ने मामले को लेकर पत्र जारी किया है।जिन्होंने रेल मंत्रालय के ईडी टीटीएफ प्रदीप कुमार ओझा को भी इसकी जानकारी दी गई है। भारत-नेपाल को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण रेल प्रोजेक्ट जोगबनी बिराटनगर क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story