कीचड़ से सना बदहाल सड़क को लेकर सोनापुर बाजार में अक्रोशितों ने किया प्रदर्शन
अररिया, 07 जुलाई(हि.स.)। जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर बाजार में कीचड़ से सना बथनाहा-सोनापुर बदहाल सड़क को लेकर अक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सोनापुर बाजार में सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोनापुर बाजार में बांस बल्ले से सड़क का घेराव कर लोगों के आवाजाही को ठप्प कर दिया और स्थानीय सांसद और विधायक पर छले जाने का आरोप लगाते हुए सांसद और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इतना ही नहीं कीचड़ से एकदम सने सड़क पर प्रदर्शनकारी लोगों ने धान का बिचड़ा लगाकर धान के फसल पौधे की रोपाई की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्थानीय सांसद और विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से लंबे अरसे सड़क निर्माण की मांग सोनापुर सहित अगल बगल दर्जनों गांव के लोग करते आ रहे हैं।हर बार नेताओं के द्वारा आश्वासन की घुट्टी पीला दी जाती है लेकिन सड़क निर्माण को लेकर किसी तरह का समाधान नहीं निकलता है। प्रशासनिक उदासीनता और उपेक्षापूर्ण रवैया के कारण सड़क की स्थिति इतनी जर्जर और दयनीय हो चुकी है कि इस पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि 2018 में इस सड़क का निर्माण मेंटेनेंस एंड रिपेयरिंग योजना के अंतर्गत डिफेक्टिव लायबिलिटी पीरियड के पांच वर्ष अनुरक्षण के तहत किया गया था,जिसके आरंभ की तिथि 15 जून 2018 और समाप्ति की तिथि 14 जून 2023 थी लेकिन इन पांच वर्षों में संवेदक या ग्रामीण कार्य विभाग के कोई भी अधिकारी या अभियंता सड़क के हालचाल लेने नहीं पहुंचे।जबकि बदहाल सड़क को लेकर लगातार विभागीय पत्राचार के साथ आंदोलन होते रहे।चार वर्षों से सड़क उद्धारक की तलाश में है।प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह और स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव पर बार बार आश्वासन देकर छलने का आरोप लगाया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।