ओवरलोडेड गाड़ियों से जुर्माने के रुप में की तीन लाख से अधिक की वसूली

ओवरलोडेड गाड़ियों से जुर्माने के रुप में की तीन लाख से अधिक की वसूली


ओवरलोडेड गाड़ियों से जुर्माने के रुप में की तीन लाख से अधिक की वसूली










अररिया,26 मई (हि.स.)।

अररिया जिला परिवहन विभाग की ओर से बथनाहा में ओवरलोडेड गाड़ियों के खिलाफ शुक्रवार को जांच अभियान चलाया गया।जिसमे एक ट्रक और पांच ओवरलोडेड ट्रैक्टर से तीन लाख पांच हजार सात सौ रुपये की वसूली की गई।

जिला परिवहन पदाधिकारी बिपिन कुमार के नेतृत्व में बथनाहा थाना पुलिस साथ में थे।अभियान के दौरान बथनाहा थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन और पुलिस बल मौजूद थे।बथनाहा रैक प्वाइंट से ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन की लगातार मिल रही शिकायत के आलोक में अभियान चलाया गया।मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी बिपिन कुमार ने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार चलेगा।उन्होंने बताया कि एक ट्रक सहित कुल छह ओवरलोडेड गाड़ियों से तीन लाख पांच हजार सात सौ रुपैया बिना कागजात और ओवरलोड को लेकर जुर्माने के रूप में वसूल की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story