बथनाहा में रामनवमी पर निकले जुलूस में हजारों राम भक्त हुए शामिल

बथनाहा में रामनवमी पर निकले जुलूस में हजारों राम भक्त हुए शामिल
WhatsApp Channel Join Now
बथनाहा में रामनवमी पर निकले जुलूस में हजारों राम भक्त हुए शामिल




अररिया,17 अप्रैल(हि.स.)। जिले के बथनाहा में रामनवमी के मौके पर हटिया चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई,जिसमे हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए।बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने गेरुवा वस्त्र धारण कर जय श्री राम का उद्घोष करते रहे,जिसके कारण पूरा वातावरण राममय हो गया।

शोभायात्रा जुलूस पूरे बथनाहा क्षेत्र का भ्रमण किया और पुनः हनुमान मंदिर आकर समाप्त हुई।जुलूस में शामिल भक्त हाथों में राम ध्वज थामे हुए थे और लगातार आगे बढ़ते हुए जय श्री राम का उद्घोष लगा रहे थे।जुलूस में शामिल भक्तों के गेरुवा वस्त्र धारण करने से गैरवामय बथनाहा हो गया।मौके पर विभिन्न संगठनों और संस्थाओं की ओर से राम भक्तो के लिए स्टॉल लगाकर ठंडा पानी,शरबत,फल आदि का वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story