बस्ताकोला विद्यालय के अंदर पहुंचा बाढ़ का पानी, बच्चों की करनी पड़ी छुट्टी
किशनगंज,28 सितम्बर(हि.स.)। जिले के मस्तान चौक स्थित बस्ताकोला प्राथमिक विद्यालय में जलस्तर बढ़ने से जल जमाव की समस्या उतपन्न हो गई है। जहां लगातार बारिशों से जलस्तर बढ़ने से मौजाबाड़ी महानंदा अपनी उफान में है।
महानंदा की उफान ने कई घरों, स्कूलों को अपने चपेट में लेती हुई आगे की ओर अग्रसर बढ़ती जा रही है। यह विद्यालय मौजाबाड़ी महानंदा के किनारे अवस्थित है। शनिवार को विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि मौजाबाड़ी महानंदा की पानी विद्यालय तक पहुंच चुकी है जिस कारण विद्यालय में बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। गौर करे कि यह विद्यालय सड़क से करीब तीन से चार फीट नीचे है।
विद्यालय मे कार्यालय के अलावा और कोई स्थान बाकी नहीं है जहां पानी ना पहुंची हो। विद्यालय में कोई भी कक्षा सुखा नही है जिसमें बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जाए। जैसे-जैसे जलस्तर बढ़ती जा रही है। वैसे ही कई घर व विद्यालय पानी की चपेट में आते जा रहे हैं।अगर इस प्रकार नदियों की जलस्तर बढ़ती रही तो यह आगे चलकर बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न कर सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।