बसमतिया थाना पुलिस ने एसएसबी के साथ बॉर्डर पर किया फ्लैग मार्च
अररिया, 12 सितंबर(हि.स.)।
भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित जिले की बसमतिया थाना पुलिस ने एसएसबी के जवानों के साथ गुरुवार को संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया।बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने बसमतिया बाजार समेत खुले सीमा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
यह फ्लैग मार्च विधि व्यवस्था एवं बॉर्डर पर होने वाले गतिविधियों पर नजर रखने के साथ हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकलने वाले जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने को लेकर निकाली गई।एसएसबी और पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च से बसमतिया बाजार समेत सीमा क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।