बारसोई जंक्शन पर हाईटेंशन तार गिरने से बड़ा हादसा होते होते टल गया

WhatsApp Channel Join Now
बारसोई जंक्शन पर हाईटेंशन तार गिरने से बड़ा हादसा होते होते टल गया


कटिहार, 30 जुलाई (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल अंतर्गत बारसोई जंक्शन पर मंगलवार को 25 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार गिरने से बड़ा हादसा होते होते टल गया। यह घटना बारसोई जंक्शन पर पुराना ओवर ब्रिज को खोलने के क्रम में हुआ।

हाईटेंशन तार गिरने के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गयी। यात्री इधर-उधर भागने लगते हैं। संयोग से उस वक्त प्लेटफार्म पर कोई ट्रेन नहीं थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर और जीआरपी के थाना अध्यक्ष ने सभी यात्रियों को वेटिंग हॉल में एकत्रित कर दिया।

इस संदर्भ में स्टेशन प्रबंधक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज जर्जर हो गया था। इसको हटाने का काम चल रहा था। उस पर जो बिजली के तार लगे थे उसका लाइन काट दिया गया था लेकिन खोलने के क्रम में अचानक बिजली के हाईटेंशन तार पर ब्रिज का कुछ लोहा गिर गया। फिलहाल टूटे हुए तारों की रिपेयरिंग कर ट्रेन का आवागमन शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story