बिहार के छपरा में गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, यात्रियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला

WhatsApp Channel Join Now
बिहार के छपरा में गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, यात्रियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला


पटना, 24 अगस्त (हि.स.)। बिहार के छपरा-वाराणसी रेल खंड के गौतम स्थान स्टेशन पर शनिवार काे डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस की दो बोगियों के बीच जॉइंट में आग लग गई। आग देखते ही यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद तत्काल गार्ड और ड्राइवर ने ट्रेन को गौतम स्थान स्टेशन पर रोक दिया। मौके पर रेलवे कर्मी जमा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। थाेड़ी ही देर की मशक्कत के बाद रेल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।

ट्रेन जब गौतम स्थान स्टेशन पार कर रही थी तभी लोगों ने दो बोगियों के बीच जॉइंट से धुआं उठते हुए देखा। उसके बाद लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। बाद में स्टेशन कर्मचारियों ने गार्ड और ड्राइवर को ट्रेन रोकने को कहा। सूचना मिलते ही गार्ड ड्राइवर ने ट्रेन को गौतम स्थान स्टेशन पर रोका। ट्रेन में रखे फायर फाइटर के सहारे आग को बुझाने की कोशिश शुरू हुई आग आग बुझ गई। इसके बाद रेल यात्रियों और रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

छपरा स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि ट्रेन को छपरा लाया गया और इसकी मरम्मत की गई है। इसके बाद आगे के लिए इसे रवाना कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story