एकजुटता  से ही अधिवक्ताओं को मिलेगा उनका हक : सच्चिदानंद सिंह

WhatsApp Channel Join Now
एकजुटता  से ही अधिवक्ताओं को मिलेगा उनका हक : सच्चिदानंद सिंह


नवादा, 11 सितम्बर (हि.स.)। बिहार बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन तथा मुजफ्फरपुर अधिवक्ता संघ के महासचिव सच्चिदानंद सिंह ने बुधवार को नवादा जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों के बुलावे पर नवादा पहुंचे । जहां जिला अधिवक्ता संघ तथा एडवोकेट एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए गर्म जोशी से साथ निभाने की बात कही ।

बिहार बार काउंसिल के उपाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक जुटता से ही अधिवक्ताओं को उनका हक मिलेगा ।एक दूसरे का परस्पर सहयोग मिलना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो तदर्थ समिति का गठन अधिवक्ता संघ में किया गया है। वह निश्चित तौर पर बेहतर काम कर रही है। इसी तरह बेहतर कार्य की परिपाटी के बीच ही कुछ दिनों में चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे । चुनाव को कभी अधिवक्ता गलत नजर से ना देखें । बदलाव संसार का नियम है तथा बदलाव के बिना विकास भी संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति एक पद पर लगातार बहुत दिनों तक नहीं रह सकता ।वक्त के हिसाब से सब कुछ बदल जाता है । बावजूद सब एक दूसरे का सहयोग करें ।उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं में एकजुटता रहेगी तो उन्हें कई तरह के लाभ मिलेंगे ।उन्होंने अधिवक्ता संघको बेहतर बनाने के लिए भी अधिवक्ताओं से विचार विमर्श किया ।इस मौके पर अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव ईश्वरीय प्रसाद शर्मा ने गर्मजोशी से सच्चिदानंद सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि नवादा का एक-एक अधिवक्ता संघ की मजबूती के लिए कृत संकल्प है।

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के सचिव अरविंद कुमार ,कोषाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, अवलोक कुमार, अध्य्क्ष टी एन यादव ,रामानुज सिंह सहित भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए एकजुटता प्रदर्शित की ।सच्चिदानंद सिंह ने नवादा अधिवक्ता संघ के पूर्व की स्थितियों का भी जायजा लिया तथा कहा कि निश्चित तौर पर अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए सारे इंतजाम किए जाएंगे। अधिवक्ता सतीश कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में संघ बेहतर काम कर रही है। अगर यही दशा रही तो निश्चित तौर पर अधिवक्ताओं को हर तरह का लाभ मिलेगा ।अधिवक्ता संघ के सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि हाल ही में अधिवक्ता का निधन हुआ ,जिन्हें 11000 रुपए की सहायता राशि संघ के तरफ से दी गई ।ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story