बापूधाम मोतिहारी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद हुई तेज
-21 माह में निर्माण कार्य पूरा करने पर एजेंसी को दिया जायेगा अतिरिक्त 10 करोड़ रुपये का बोनस:सांसद
-विश्राम गृह का हुआ भूमि पूजन
पूर्वी चंपारण,30 अक्टूबर(हि.स.)।बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना की गति बढने लगी है। इसके निर्माण के लिए 27 माह का समय निर्धारित किया गया है। बावजूद इसके स्थानीय सांसद ने सोमवार को घोषणा किया है कि अगर एजेंसी 21 माह तक कार्य पूरा देती है तो उसे 10 करोड़ का बोनस दिया जाएगा।
एजेंसी के अधिकारी,आर्किटेक्ट एवं कंसल्टेंट के साथ एक बैठक के बाद इसकी जानकारी देते सांसद राधामोहन सिंह ने बताया कि बैठक में पूरे निर्माण कार्य के डिजाइन का प्रजेंटेशन हुआ।साथ मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों से सुझाव भी लिए गये। उन्होने बताया कि निर्धारित समय से पूर्व स्टेशन का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी सहित स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।