एसबीआई से पैसे निकालकर घर जा रहे किसान से 50 हजार की छिनतई

एसबीआई से पैसे निकालकर घर जा रहे किसान से 50 हजार की छिनतई
WhatsApp Channel Join Now
एसबीआई से पैसे निकालकर घर जा रहे किसान से 50 हजार की छिनतई




अररिया 16 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के फारबिसगंज ढोलबज्जा मार्ग में किरकिचिया के पूर्व मुखिया परमानंद यादव के घर के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने मंगलवार को किसान से 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली।रुपैया का झोला छीनने के क्रम में किसान जमीन पर गिर गया और घायल हो गया।पीड़ित किसान किरकिचिया पंचायत के महेशमुढ़ी वार्ड संख्या आठ का रहने वाला 55 वर्षीय सोहेंद्र यादव पिता -स्व.शिबू यादव है।वह भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा एस स्पेस निकालकर साइकिल से घर की ओर जा रहा था।

घटना को लेकर पीड़ित किसान सोहेंद्र यादव ने बताया कि एसबीआई मुख्य शाखा से 50 हजार रुपये निकालकर साइकिल से झोला में पैसे को रखकर घर जा रहा था।घर जाने के क्रम में ढोलबज्जा मार्ग में पूर्व मुखिया परमानंद यादव के घर के पास अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पहले उनसे आगे निकल गया और फिर पीछे आकर उनको कहा कि रास्ते में उनका पैसा गिर गया है।सड़क पर पांच दस रूपये गिरा हुआ था,जिसे उठाने के लिए ज्योंहि वह उतरा तो बाइक पर सवार दोनों बदमाश उनके झोले पर झपट्टा मारकर भागने लगा,जिसे इन्होंने झोला के साथ पकड़ लिया।जिस क्रम में वह नीचे गिर गया और घायल भी हो गया।

उन्होंने बताया कि झोला में पैसों के अलावे आधार कार्ड, पैन कार्ड,बैंक का पासबुक और जमीन का केवाला था।सभी को लेकर बदमाश भाग निकला।मामले को लेकर थाना पहुंचकर पीड़ित ने फारबिसगंज थाना पुलिस को अपने साथ हुई छिनतई की सूचना दी।जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story