बंजरिया प्रखंड के 11 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील 21 संवेदनशील घोषित
पूर्वी चंपारण,14 अप्रैल(हि.स.)। जिले पश्चिम चंपार लोकसभा में पड़ने वाले नरकटिया विधानसभा के बंजरिया प्रखंड में आगामी 25 मई को 1 लाख 23 हजार मतदाता मतदान करेगे। इसको लेकर जिला व प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर सभी तैयारी पूरी की जा रही है। इ
सको लेकर लगातार अधिकारियों द्धारा मतदान केंद्रों का सत्यापन व निरीक्षण किया जा रहा है। विशेषकर त्रिवाह क्षेत्र के सिकरहना सहित नेपाली नदियों के किनारे बसे उन गांवों का निरीक्षण कर मतदान केंद्र तक पहुंचने में आने वाली दिक्कतों की जानकारी जुटायी जा रही है। साथ ही मार्गों में आनेवाली बाधाओं को दूर करने को लेकर पथ निर्माण विभाग को भी निर्देश जारी किया गया है।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्द्ध सैनिक बल के ठहराव की व्यवस्था की जा रही है। वही चुनाव को लेकर बंजरिया प्रखंड इस बार लोकसभा चुनाव में 1 लाख 23 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमे 63960 पुरुष मतदाता व 59040 महिला मतदाता है।इसके साथ ही करीब 35 सौ युवा मतदाता भी इस चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इसको लेकर प्रखंड में कुल 102 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमे 11 अति संवेदनशील व 21 संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किये गये है।बीडीओ सुनील गौड ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल की तैनाती की जायेगी। जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के जीवन पब्लिक स्कूल,मॉडर्न पब्लिक स्कूल,कैम्ब्रिज इंटरनेशनल व महावीर विष्णु उच्च विद्यालय सेमरा में ठहराव स्थल बनाया गया है। जहां से प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्र उन्हें भेजा जाएगा। मतदान केंद्र पर पहुंच के लिए सड़क के साथ दिव्यांगजनों के लिए रैप का भी निर्माण किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।