परवाहा में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का किया गया पुतला दहन
अररिया 28 दिसम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज के परवाहा में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो.यूनुस का रविवार शाम को पुतला दहन किया गया।यह पुतला दहन बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की निर्ममतापूर्वक पीट-पीट कर जिंदा जला देने के मामले में आक्रोश स्वरूप किया गया।
पुतला दहन से पूर्व आक्रोश मार्च निकाला गया,जो परवाहा हाट से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से गुजरने के बाद परवाहा हाट पर ही आकर समाप्त हुआ और बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो. यूनुस का पुतला दहन किया गया l प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही l कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पंचायत अध्यक्ष विभाष कुमार केशरी ने की।
मौके पर केशरी ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय को निशाना बनाकर मानवता और मानव अधिकारों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है l
वहीं राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के प्रदेश महामंत्री सुबोध मोहन ठाकुर ने भारत में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों एवं इस्लामिक कट्टरता पर सवाल खड़ा किया। कहा कि भारत से हजारों किलोमीटर दूर गाजा और फिलिस्तीन के मासूमों के लिए रैलियों व प्रदर्शन करते नजर आते हैं। लेकिन बांग्लादेश के मासूम इनको नजर नहीं आता है।उस समय उनकी आंखों में धर्म निरपेक्षता का चश्मा लग जाता है।
यह केवल दीपू चंद्र दास के साथ नहीं हुआ है दीपू चंद्र दास के बाद मॉब लिंचिंग में अमित मंडल को भी मारा गया l तमाम हिंदुओं के घर पर हमला हुआ है। मीडिया हाउस को भी जलाया गया हैl राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के प्रदेश महामंत्री ने हिंदुओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार सहित यूएनओ से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है l साथ ही तमाम विपक्षी दलों से हिंदू विरोधी वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर पीड़ित अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के प्रति संवेदना प्रकट करने हेतु चुप्पी तोड़ने की अपील की है।
प्रदर्शन में मुकेश कुमार झा, रविंद्र बहरदार,निशु केशरी,राजा मंडल,विक्की मंडल,मुकेश कुमार मंडल,रवि राज,सुरेंद्र यादव,राम कुमार मंडल,सनोज साह,गोपाल पासवान,मदन मेहता,अमित डे आदि दर्जनों उपस्थित रहे l
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

