बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ किशनगंज में निकाला जुलूस

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ किशनगंज में निकाला जुलूस


बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ किशनगंज में निकाला जुलूस


किशनगंज,11अगस्त(हि.स.)। बांग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ किशनगंज में हिन्दू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। हाथ में बैनर पोस्टर लेकर उन्होंने विरोध दर्ज कराया। इस दौरान लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम और बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। कृष्ण कुमार वैद, सदस्य, आरएसएस ने बताया की बांग्लादेश में खुले आम बहू-बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है। लोगों की हत्या हो रही है, लेकिन वहां की सरकार मूकदर्शक बन कर बैठी है।

उन्होंने कहा की हमारी मांग है की भारत सरकार हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। साथ ही जितने भी बांग्लादेशी नागरिक भारत में शरण लेना चाहते हैं उन्हें जमीन दे कर बसाया जाए। 1971 से अभी तक लगातार बांग्लादेश में हिंदू प्रताड़ित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की बांग्लादेश मानवता को शर्मशार कर रहा है। वहां के लोग अत्याचार की सीमाओं को लांघ गये हैं। जितने भी अल्पसंख्यक बांग्लादेश से भारत आना चाहते हैं उतनी जमीन बांग्लादेश हमे दे। उन्होंने कहा कि 1965, 1971 में शरणार्थी आए लेकिन हमने शरण दिया और जमीन नहीं लिया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जितने शरणार्थी यहां आते है उतनी जमीन हमे बांग्लादेश दे, वरना जमीन छीन कर लेंगे।

गौर करे कि बांग्लादेश में तख्ता पलट हो चुका है। वहां पर शेख हसीना की सरकार को प्रदर्शनकारी छात्रों के प्रदर्शन के चलते देश छोड़कर भागना पड़ा। आरक्षण के मुद्दे पर घिरी शेख हसीना की सरकार गिर गई और नई अंतरिम सरकार का गठन हुआ है। जब से तख्तापलट हुआ है बांग्लादेश में हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं। जिसके खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story