बंदना प्रेयसी ने समाज कल्याण विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

WhatsApp Channel Join Now
बंदना प्रेयसी ने समाज कल्याण विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया


पटना, 15 अप्रैल (हि.स.)। बंदना प्रेयसी ने आज समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के सचिव के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व इस विभाग का प्रभार अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा के पास था।

प्रेयसी पूर्व में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग एवं उद्योग विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत थीं और प्रशासनिक सेवा में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है।

कार्यभार ग्रहण के अवसर पर विभाग के सभी निदेशालयों के निदेशकों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेयसी का स्वागत करते हुए, उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही सचिव के पास महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक का भी चार्ज रहेगा।

सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ संबंधित पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध पहुँचाया जाए।

साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि विभाग अंतर्गत सभी निदेशालय के समेकित प्रयासों से योजनाओं का सभी क्षेत्रों में प्रभावी क्रियान्वयन हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story