बालू लोड छह ट्रक को सदर पुलिस ने किया जब्त
किशनगंज,30अप्रैल(हि.स.)। सदर थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह एनएच 27 से बालू लदे छह ट्रकों को जब्त किया है। बालू लदा ट्रक बंगाल से किशनगंज के रास्ते आगे ले जाया जा रहा था। इस दौरान सदर थाने की पुलिस एनएच 27 पर वाहन जांच अभियान चला रही थी। तभी बालू लोडेड ट्रकों को रुकवाकर वाहन चालकों से कागजात की मांग की गई तो वाहन चालक बालू से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया। वहीं आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग और परिवहन विभाग को पत्राचार किया गया है। वही परिवहन विभाग और खनन विभाग के जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।