भारतीय बॉल बैडमिंटन के खिलाड़ी का जेनिथ पब्लिक स्कूल में हुआ स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय बॉल बैडमिंटन के खिलाड़ी का जेनिथ पब्लिक स्कूल में हुआ स्वागत


भारतीय बॉल बैडमिंटन के खिलाड़ी का जेनिथ पब्लिक स्कूल में हुआ स्वागत


अररिया, 06 जनवरी(हि.स.)।

भारतीय बॉल बैडमिंटन के महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों और पदाधिकारियों का मंगलवार को जोगबनी स्थित जेनिथ पब्लिक स्कूल में आगमन पर संघ के अधिकारियों और खिलाड़ियों का स्कूल प्रबंधन की ओर से स्वागत किया गया। यह आगमन नेपाल के पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय दौरे के उपरांत जोगबनी के रास्ते भारत लौटने पर किया गया। भारत–नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टेस्ट श्रृंखला का आयोजन नेपाल के बीरगंज, काठमांडू एवं बिराटनगर में आयोजित था, जहां भारत की ओर से बॉल बैडमिंटन संघ के महिला और पुरुष खिलाड़ियों के साथ अधिकारी गए हुए थे।

इस अवसर पर भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव छत्तीसगढ़ के वाई. राजा राव की उपस्थिति रही,जो कार्यक्रम में चार चांद लगाया।उनके साथ बिहार से पुरुष वर्ग के प्रशिक्षक गौरी शंकर, छत्तीसगढ़ से महिला वर्ग के प्रशिक्षक नरेश चंद्राकर, प्रबंधक रंजन कुमार गुप्ता तथा बिहार से डॉ रजनीगंधा भी उपस्थित रही। सभी पदाधिकारीयों को स्कूल के निदेशक एवं प्रिंसिपल कविता खान ने शॉल पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर स्वागत किया। सभी पदाधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बॉल बैडमिंटन की उपलब्धियों, खिलाड़ियों के प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

खिलाड़ियों में महिला एवं पुरुष वर्ग के प्रतिभावान खिलाड़ियों की सहभागिता रही।मौके पर तमिलनाडु से एफ. प्रीति, जसलीन जे., टी. करुनया, आर. रोहित कुमार एवं आर. शर्मा उपस्थित थे। कर्नाटक से सावित्री रमेश कारीगर, लंचना एवं प्रशांत एच.जी. ने भाग लिया। केरल से भव्या ए., श्रेता एस. नायर एवं असलम खान एफ. शामिल हुए। राजस्थान से प्रियांसी शर्मा, वंशिका आचार्य एवं अजय चौहान उपस्थित रहे। दिल्ली से ज्योति एवं मो. वासिम कुरैसी, छत्तीसगढ़ से लक्ष्मी चन्द्रकार एवं कुणाल साहू, आंध्रप्रदेश से मंडला पावणी, छल्ला कृष्णा एवं नरेंद्र कुमार, महाराष्ट्र से श्रुष्टि सम्पत पाटिल एवं ओणकार दीपक कहार, उत्तरप्रदेश से उपेंद्र मिश्रा, पुद्दूचेरी से छोड़े गुना श्याम प्रताप तथा बिहार से विनोद कुमार एवं निधि कुमारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जेनिथ पब्लिक स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। विद्यालय परिसर में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ तथा खेल के प्रति रुचि और समर्पण को और अधिक सशक्त करने वाला रहा।

अंत में स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान एवं निदेशक खुर्शीद खान ने भारतीय टीम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जेनिथ पब्लिक स्कूल ने हमेशा खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देते आ रहा है और अभी स्कूल के 3 बच्चो का चयन बिहार के खो-खो अंडर 14 टीम में हुआ है, और वे तीनो गुजरात के सूरत में होने वाले राष्ट्रीय खो खो में भाग लेने को जा रहे है. अंत में सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story