बकरी पालन से होगी अच्छी आमदनी: निदेशक

WhatsApp Channel Join Now
बकरी पालन से होगी अच्छी आमदनी: निदेशक


-दस दिवसीय बकरी पालन का उद्घाटन

पूर्वी चंपारण,30अक्टूबर(हि.स.)। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के भवानीपुर जिरात स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) सेंटर में सोमवार को आरसेटी निदेशक संजय कुमार ने दस दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं का हौसला अफजाई करते हुुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि बकरी पालन कर लोग आसानी से अपने जीवन को सार्थक रूप से संवार सकते हैं। बकरी पालन गरीबों की गाय है। इससे अच्छी आमदनी कमाई जा सकती हैं। बकरी के दूध, मांस, खाल आदि का उत्पादन कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते है। उन्होंने ग्रामीण बीपीएल युवक-युवतियों के आवश्यक कौशल प्रशिक्षण व कौशल उन्नयन सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, केंद्र को रेखांकित किया।

सेंटर पर विजिटर रजिस्टर, सेटेलमेंट रजिस्टर, मूवमेंट रजिस्टर, डीएलआरसी रजिस्टर, फॉलोअप रजिस्टर सहित अन्य पंजियों का गहन निरीक्षण कर सभी कार्यो को अप टू डेट पाकर खुशी जताया। मौके पर सेन्ट आरसेटी डायरेक्टर संजय कुमार झा, फैकल्टी साजिद हुसैन, नीरज आनन्द, डीएसटी पिन्टु कुमार सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story